Friday, August 28, 2020
*कल भीम आर्मी भारत एकता मिशन "जोधपुर भीम आर्मी द्वारा जिला अध्यक्ष आनंदपाल जी जन्म दिवस पर कार्यकारिणी का विस्तार किया गया-
*कल भीम आर्मी एकता मिशन जोधपुर आजाद समाज पार्टी की मीटिंग का आयोजन रखा गया संगठन और पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया गया और पुरे बहुजन समाज को एकजुट और संगठित करने व शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अहान किया बहुजन समाज के महापुरुषों के जीवन और संघर्षों पर प्रकाश डाला गया-- साथ में "जोधपुर भीम आर्मी जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया गया-- रुपेश कटारिया को जिला सचिव पद पर नियुक्त किया गया-- ललित किशोर भील नागोरी गेट जिला प्रचार मंत्री के पद पर नियुक्त किया गया-- सोहन राठौड़ जी संगरिया जिला सचिव पद पर नियुक्त किया गया- "" भीम आर्मी परिवार समस्त बहुजन समाज के साथियों ने नव पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई और उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दी इस दौरान भीम आर्मी की सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे*-. *भीम आर्मी प्रदेश उपाध्यक्ष इदरीश बेलिम- जिला अध्यक्ष आनंदपाल चौहान- जिला प्रभारी सुनील भाटी सरगरा- जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश सोडा- जिला उपाध्यक्ष प्रेम मेहरा झालामंड- जिला महासचिव सूरज भील भांडु- जिला सचिव जगदीश बारूपाल जी- पाली जिला अध्यक्ष रमेश बरवड -लूणी तहसील अध्यक्ष राकेश नंदवान- लूणी तहसील प्रभारी पोलाराम भील- लूणी तहसील मंत्री आर.के. झालामंड- शेरगढ़ तहसील अध्यक्ष लोकेश भील - तिंवरी तहसील अध्यक्ष हुकम चंद बौद्ध- मथानिया दीपक अंबेडकर- महेंद्र- सीनियर मिसनरी साथी M.L परिहार जी- रतन गुणपाल झालामंड- पुरण मेघवाल झालामंड- रवि चौहान राजस्थान हाई कोर्ट- सुरेंद्र सरगरा संगरिया- मांगीलाल जी भील- जीतू मेहरा कुड़ी- हुकमाराम जी लाल की- अशोक सोडा- हीरा पाल- और आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता और बहुजन समाज के लोग उपस्थित रहे*
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment