Tuesday, September 15, 2020

आत्मदाह मामले में राजस्थान मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

-- *प्रेस नोट*--   *दलित युवक आत्मदाह  करने के मामले में ज्ञापन सौंपा*

     *जोधपुर-*     *भीम आर्मी एकता मिशन संगठन जोधपुर के तत्वाधान में आनंदपाल चौहान जिलाध्यक्ष व सुनील भाटी सरगरा जिला प्रभारी जोधपुर की अध्यक्षता मे  उप जिला कलेक्टर महोदय मदनलाल नेहरा जी को मुख्यमंत्री महोदय अशोक गहलोत जी व श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय जोधपुर रेंज के नाम ज्ञापन सौंपा-  ज्ञापन मे बताया गया कि*
    *जैसलमेर जिले के पोकरण थाने में जाकर आत्मदाह के लिए मजबूर हुए गिरधारीराम भील की मौत के जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने और सरकारी कार्मिकों को बर्खास्त करने के संबंध में*
*संदर्भ--एफआईआर सं.65/20 PS रामदेवरा, जैसलमेर उपयुक्त विषयांतर्गत मामले में प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत हम सभी संगठन और न्यायपसंद नागरिक राजस्थान की सरकार से मांग करते हैं कि---*

*🔵 गिरधारीराम भील को आत्मदाह करने के लिए मजबूर करने वाले सभी आरोपीयों को अविलंब गिरफ्तार कर जेल भिजवाऐं*
*🔵 मामला मृतक की खातेदारी जमीन से जुड़ा हुआ है, मृतक के परिवार को बेखल करने का षड़यंत्र किया गया जिसमें कई प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका में रही हैं अतः इन सभी को बर्खास्त किया जाए।*
*🔵इस प्रकरण में रामदेवरा सरपंच समंदरसिंह मुख्य अभियुक्त हैं अतः इसे सरपंच पद से बर्खास्त कर हमेशा के लिए अयोग्य घोषित किया जाए
🔵पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवजा दिया जाए
*🔵पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएं*
*🔵 मृतक के परिजनों के खेत का सीमांकन कर उन्हें सम्पूर्ण कब्जा दिलाया जाएं*
*🔵 इस मामले में संपूर्ण अनुसंधान को निष्पक्ष तरीके से करने के प्रभावी कदम उठाए जाएं और न्यायालय में शीघ्र ही चालान पेश किया जाएं*

*महोदय जी, हम इस मांगपत्र के माध्यम से आपको आगाह करना चाहते हैं कि दलितों, आदिवासियों और अन्य कमजोर वर्ग पर हमले नहीं रुके तो संविधान और लोकतंत्र में भरोसा करने वाले राजस्थान के तमाम संगठन सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी राजस्थान सरकार की होगी। ज्ञापन के दौरान संगठन के सभी पदाधिकारी जिला  उपाध्यक्ष प्रेम मेहरा , मांगीलाल परिहार जी, जिला सचिव ललित किशोर भील,  रवि चौहान राजस्थान हाई कोर्ट, ओमराम मेहरा, महेंद्र सरगरा, करण सरगरा, आदि उपस्थित रहे*

No comments:

Post a Comment