Monday, August 3, 2020

दलित युवक को गोली मारकर हत्या

4 अगस्त, मंगलवार, सुबह 10 बजे  जिला सचिवालय कैथल पहुंचे ।

 हरियाणा के जिला कैथल के गांव बिरबंगड़ा में दलित युवक की सरेआम दबंगों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है । हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे तथा गांव के चौक पर सरेआम गोलियां मारी गई हमलावर ब्राह्मण जाति के बताए जा रहे हैं । पुलिस ने इस बारे में मुकदमा तो दर्ज कर दिया है लेकिन मुकदमे में आज तक एससी एसटी एक्ट की धारा नहीं जोड़ी गई है ना ही एक भी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जैसा हम तो हर दलित अत्याचार के केस में होता है पुलिस वैसा ही व्यवहार कर रही है यानी दलित की मौत पुलिस के लिए कीड़े मकोड़ों से ज्यादा नहीं है।
इस मामले में पीड़ित परिजन से बात की है तथा मृतक युवक तथा उसके परिवार को न्याय दिलाने के लिए नेशनल अलायंस फॉर दलित ह्यूमन राइट्स तथा अन्य दलित संगठन 4 अगस्त मंगलवार सुबह 10:00 बजे जिला सचिवालय कैथल में  जबरदस्त रोष प्रदर्शन करेंगे तथा साथ ही अदालत में पूरी ताकत से लड़ाई लड़ेंगे ।
रजत कलसन
जय भीम

No comments:

Post a Comment