खबर जोधपुर से~ शख्सियत परिचय में आज चलते है हम मारवाड़ की राजधानी जोधपुर।जहाँ हम आपको मिलवाते है जोधपुर जिले के उम्मेदनगर निवासी रामनिवास जी मंडा से।
वैसे तो हमारी धरती रणबांकुरों के लिए प्रसिद्ध ही है मगर आज हम जिस शख्सियत से रूबरू करवा रहे है उन्होंने तो अविस्मरणीय और ऐतिहासिक कार्य किया है तिंवरी तहसील के कोरोना महामारी के प्रमुख भामाशाह जिन्होंने पीएम फंड में 50लाख डोनेशन दिया है और लॉकडाउन में कोई भूखा नहीं सोएगा इसका भी बखूबी ध्यान रखा है और मरुधरा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी के निर्देशक जहाँ एक तरफ पूरी दुनिया भौतिकतावादी बनी हुई है तथा रोज कमाकर खाने के साथ ही शौक पूरा करने में लगे हुवे है उसके विपरीत मारवाड़ की परंपरा के अनुरूप एक साधारण किसान परिवार में जन्मे रामनिवास जी मंडा सर प्रकृति प्रेमी जिन्होंने आज प्रकृति को बचाने के लिए अपने विद्यालय में मरुधरा उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में वृक्षारोपण किया गिलोय के 25 बेल लगवाई वृक्षारोपण के समय सामाजिक कार्यकर्ता हुकमाराम चौहान एवं सामाजिक कार्यकर्ता अनिल सुथार ( अन्ना हजारे मथानिया) कोरोना वारियर और प्रकाश जी इंजीनियर प्रकृति प्रेमी उपस्थित थे प्रकृति प्रेमी रामनिवास जी मंडा साहब ने बताया की पेड़ पौधे इस पृथ्वी का गहना है हमें इस प्रकृति को बचाना है रामनिवास जी मंडा स्कूल परिवार ने पेड़ों को बचाने का संकल्प लिया और प्रकृति प्रेमी हुकमाराम जी चौहान ने गिलोय की बेल की गुणवत्ता के बारे में बताया उन्होंने बताया कि गिलोय एक आयुर्वेदिक बेल हैं जो कई प्रकार की बीमारियों से लड़ने के लिए हमारे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है लाभदायक है । रिपोर्ट - सुनिल जांगिड़,जोधपुर(राज)
No comments:
Post a Comment