Sunday, June 14, 2020
स्तब्ध हूँ.बॉलीवुड से एक बेहद ही बुरी खबर आ रही है. एम एस धोनी जैसी हिट फिल्म देने वाले मशहूर युवा अभिनेता और IIT JEE जैसी अति प्रतिष्ठित परीक्षा के ऑल इंडिया टॉपर रहे सुशांत सिंह राजपूत ने खुदकुशी कर ली है.🙏🙏🙏फ़िल्म #chichhore में तनाव,दबाव,परेशानी,अवसाद और असफलता से लड़ने की शिक्षा देने वाला प्रतिभासम्पन्न युवा आज खुद की परेशानी से हार गया. सुशांत सिंह ने इस फिल्म में अपने बेटे को समझाया कि आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है.जीवन में हार जीत चलती रहती है.हँसमुख चेहरे वाले लोग भीतर से कितने तनावग्रस्त होते हैं,दुर्भाग्यवश हम इसका अनुमान नहीं लगा सकते.😢😢😢हमने बेहतरीन अभिनेता को खो दिया.अश्रुपूरित श्रद्धाजंलि!ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों मे स्थान दे और उनके परिजनों,शुभ चिंतकों को इस वज्रपात को सहने की शक्ति दे.#RIPSushantSinghRajput #श्रद्धांजलि_सुशांत_सिंह_राजपूत
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment