Tuesday, June 9, 2020

गुजरात में आदिवासी मामले को लेकर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन भीम आर्मी परिवार जोधपुर

#जय_भीम_आर्मी #हुल_जोहार
आज दिनॉक 9/6/2020  टीम भीम आर्मी जोधपुर परिवार द्वारा गुजरात सरकार द्वारा आदिवासियो को अवैध तरीके से केवड़ीया एंव 14 आसपास के गावो मे आदिवासियों को उनकी जमीनों से गैर कानूनी प्रक्रिया  से विस्थापित किया जा रहा है उन्हें तुरंत प्रभाव से रोका जाए जिसके संदर्भ मे जोधपुर अतिरिक्त जिला कलेक्टर  को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया ज्ञापन देने मे भीम आर्मी जोधपुर जिला अध्यक्ष आनंदपाल आजाद जिला प्रभारी सुनील सरगरा लूणी ब्लॉक तहसील उपाध्यक्ष प्रेम मेहरा लूणी विधानसभा प्रभारी सूरज भील जगदीश जी बारूपाल  भीम आर्मी के पदाधिकारी  मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment