Tuesday, June 9, 2020
Iउपखंड लालसोट के श्री रामपुरा पंचायत के मुंडिया गांव में बैरवा समाज के लोगों के साथ दबंगों ने बेरहमी से मारपीट की जो कि ट्रैक्टर लोगों के ऊपर चढ़ाया गया धारदार हथियार, लाठी डंडे, गंडासों से वार किया गया, उस पीड़ित परिवार से अखिल भारतीय बैरवा महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बलराम बैरवा, दौसा जिला सचिव जगमोहन मालिया और कमल जी देवली व साथी घमंडी लाल जी मीना मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार की सुध बुध ली पीड़ित परिवार ने बताया कि अब तक पुलिस प्रशासन ने आकर अब तक हमारी सुध नहीं ली और हमें न्याय दिलाने का प्रयास करें पीड़ित परिवार बुरी तरह से सहमा पड़ा है यहां तक कि दबंगों ने 7 माह की गर्भवती महिला के भी लात घुसें और डंडों से वार किया है, 2 लोगों की स्थिति इतनी गंभीर है कि उनका ट्रॉमा सेंटर जयपुर में उनका इलाज चल रहा है उन्होंने बताया कि एक का पैर बिल्कुल अलग हो चुका है और एक के सिर में 9 टांके आए हैं मैं बलराम बेरवा ने मौके पर पहुंचकर दूरभाष के माध्यम से राज्यसभा सांसद श्री राम कुमार वर्मा जी, पूर्व वित्त राज्य मंत्री वीरेंद्र जी मीना व भाजपा दौसा के जिलाध्यक्ष डॉ. रतन जी तिवारी को इस मामले से अवगत कराया, में बलराम बैरवा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अखिल भारतीय बैरवा महासभा प्रशासन से मांग करता हूं कि जल्द ही पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए दबंगों की तुरंत प्रभाव से गिरफ्तारी कर जो 8 बीघा जमीन दबंगों ने कब्जे में ले रखी है उसको छुड़ाया जाए #Share #kre
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment