Wednesday, September 30, 2020
बहन को न्याय दिलाने के लिए भीम आर्मी ने राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन
*प्रेस नोट* *निंदनीय अमानवीय घटना जिला हाथरस को लेकर भीम आर्मी ने ज्ञापन सौंपा* *जोधपुर*- *भीम आर्मी भारत एकता मिशन जोधपुर संगठन के जिला अध्यक्ष आनंदपाल चौहान व भीम आर्मी जिला प्रभारी सुनील भाटी सरगरा, जिला उपाध्यक्ष प्रेम मेहरा, महिला विग जिला अध्यक्ष रेखा मेवाड़ा ने संयुक्त जोधपुर उप जिला कलेक्टर महोदय के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय जी को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में बताया गया 14 सितंबर ग्राम बुलगटी जिला हाथरस उत्तर प्रदेश कि दलित समाज की बेटी मनीषा वाल्मिकी चारा काटने खेत पर गई जहां गांव के असामाजिक तत्वो ने उसका सामूहिक दुष्कर्म किया और जान से मारने की नियत से उसकी रीड की हड्डी वह गले की हड्डी तोड़ दी गई बहन बयाना दे सके इस नियत से उसकी जीभ भी काटी गई पिछले 15 दिन से जिंदगी और मौत से लड़ रही बहन कल जंग हार गई जब पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगा रहा था शासन प्रशासन द्वारा जबरदस्ती उठाकर उन्हें अपने साथ देर रात ले जाकर बिना पीड़ित परिवार की इच्छा के बिना दाह संस्कार करवाया गया और भीम आर्मी संस्थापक व आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद जी ने 2 दिन पूर्व ही बहन को एम्स दिल्ली भेज इलाज की सरकार से गुहार लगाई थी लेकिन सरकार ने कुछ भी संज्ञान नहीं लिया चंद्रशेखर शेखर आजाद कल हॉस्पिटल के बाहर बहनों को न्याय दिलाने की गुहार लगा रहे थे प्रशासन ने आजाद जी को गिरफ्तार कर दिया इसकी भीम आर्मी संगठन कड़े शब्दों में निंदा करती है शासन प्रशासन से अपील करती है चंद्रशेखर आजाद को तुरंत प्रभाव से रिहा किया जाए भीम आर्मी जोधपुर संगठन की ओर से सरकार से 5 सूत्रीय मांगे रखी गई ज्ञापन में 1. पूरे प्रकरण की निष्पक्ष सीबीआई जांच करवाई जाए. 2. पीड़ित परिवार को आर्थिक मुआवजा दिया जाए और पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए. 3. फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाए.4. पीड़ित परिवार को उत्तर प्रदेश शहर में सरकारी आवास मैं रखा जाए और कानूनी सुरक्षा प्रदान की जाए. 5. घटना में दोषी अपराधियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए. अभी ज्ञापन में मांगे रखी थी और सरकार से अपील की गई इन सभी मांगों को तुरंत प्रभाव से संज्ञान में ले और बहन को न्याय दे नहीं तो भीम आर्मी पूरे भारतवर्ष में महा आंदोलन करेगी ज्ञापन के दौरान भीम सेना के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र भाटी, जिला अध्यक्ष कुशाल जयपाल, जगदीश बारूपाल सामाजिक कार्यकर्ता, अनिल तेजी, उर्मिला मेवाड़ा, नरेश कंडारा अध्यक्ष आजाद दलित फौज, मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार उन्मूलन संगठन के प्रदेश विधि सलाहकार एडवोकेट एस.के. मारू. मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार उन्मूलन संगठन के पाली जिला युवा विंग अध्यक्ष हुकमाराम बरवड, एम .एल. परिहार EX. सब इंस्पेक्टर CISF, कमलेश तवर सुरेंद्र सरगरा ,करण सरगरा, शिवलाल सरगरा, दीपक अंबेडकर, जितेंद्र बिकुदिया, एडवोकेट किशन जी, सुनील जांगिड़ आदि उपस्थित रहे*
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment