Friday, August 28, 2020

*कल भीम आर्मी भारत एकता मिशन "जोधपुर भीम आर्मी द्वारा जिला अध्यक्ष आनंदपाल जी जन्म दिवस पर कार्यकारिणी का विस्तार किया गया-

*कल भीम आर्मी एकता मिशन जोधपुर आजाद समाज पार्टी की मीटिंग का आयोजन रखा गया संगठन और पार्टी को मजबूत  करने का आह्वान किया गया और पुरे बहुजन समाज को एकजुट और संगठित  करने व शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अहान किया बहुजन समाज के महापुरुषों के जीवन और संघर्षों पर प्रकाश डाला गया-- साथ में "जोधपुर भीम आर्मी जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया गया--   रुपेश कटारिया को जिला सचिव पद पर नियुक्त किया गया--  ललित किशोर भील नागोरी गेट जिला प्रचार मंत्री के पद पर नियुक्त किया गया--  सोहन राठौड़ जी संगरिया जिला सचिव पद पर नियुक्त किया गया- "" भीम आर्मी परिवार समस्त बहुजन समाज के साथियों ने नव पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई और उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दी इस दौरान भीम आर्मी की सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे*-.  *भीम आर्मी प्रदेश उपाध्यक्ष इदरीश बेलिम- जिला अध्यक्ष आनंदपाल चौहान-  जिला प्रभारी सुनील भाटी सरगरा-  जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश सोडा-  जिला उपाध्यक्ष प्रेम मेहरा झालामंड-  जिला महासचिव सूरज भील भांडु-  जिला  सचिव जगदीश बारूपाल जी- पाली जिला अध्यक्ष रमेश बरवड -लूणी तहसील अध्यक्ष राकेश नंदवान-  लूणी तहसील प्रभारी पोलाराम भील-  लूणी तहसील मंत्री आर.के. झालामंड- शेरगढ़ तहसील  अध्यक्ष लोकेश भील - तिंवरी तहसील अध्यक्ष हुकम चंद बौद्ध-   मथानिया दीपक अंबेडकर-  महेंद्र-  सीनियर मिसनरी साथी M.L परिहार जी- रतन गुणपाल झालामंड-  पुरण मेघवाल झालामंड- रवि चौहान राजस्थान हाई कोर्ट- सुरेंद्र सरगरा संगरिया- मांगीलाल जी भील- जीतू मेहरा  कुड़ी- हुकमाराम जी लाल की- अशोक सोडा- हीरा पाल-  और आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता और बहुजन समाज के लोग उपस्थित रहे*

Monday, August 3, 2020

दलित युवक को गोली मारकर हत्या

4 अगस्त, मंगलवार, सुबह 10 बजे  जिला सचिवालय कैथल पहुंचे ।

 हरियाणा के जिला कैथल के गांव बिरबंगड़ा में दलित युवक की सरेआम दबंगों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है । हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे तथा गांव के चौक पर सरेआम गोलियां मारी गई हमलावर ब्राह्मण जाति के बताए जा रहे हैं । पुलिस ने इस बारे में मुकदमा तो दर्ज कर दिया है लेकिन मुकदमे में आज तक एससी एसटी एक्ट की धारा नहीं जोड़ी गई है ना ही एक भी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जैसा हम तो हर दलित अत्याचार के केस में होता है पुलिस वैसा ही व्यवहार कर रही है यानी दलित की मौत पुलिस के लिए कीड़े मकोड़ों से ज्यादा नहीं है।
इस मामले में पीड़ित परिजन से बात की है तथा मृतक युवक तथा उसके परिवार को न्याय दिलाने के लिए नेशनल अलायंस फॉर दलित ह्यूमन राइट्स तथा अन्य दलित संगठन 4 अगस्त मंगलवार सुबह 10:00 बजे जिला सचिवालय कैथल में  जबरदस्त रोष प्रदर्शन करेंगे तथा साथ ही अदालत में पूरी ताकत से लड़ाई लड़ेंगे ।
रजत कलसन
जय भीम

प्रकृति प्रेमी रामनिवास जी मंडा ने पेड़ पौधों को बचाने का संकल्प लिया और अपने विद्यालय में वृक्षारोपण करवाया

खबर जोधपुर से~ शख्सियत परिचय में आज चलते है हम मारवाड़ की राजधानी जोधपुर।जहाँ हम आपको मिलवाते है जोधपुर जिले के उम्मेदनगर निवासी रामनिवास जी मंडा से।
        वैसे तो हमारी धरती रणबांकुरों के लिए प्रसिद्ध ही है मगर आज हम जिस शख्सियत से रूबरू करवा रहे है उन्होंने तो अविस्मरणीय और ऐतिहासिक कार्य किया है तिंवरी तहसील के कोरोना महामारी के प्रमुख भामाशाह जिन्होंने पीएम फंड में 50लाख डोनेशन दिया है और लॉकडाउन में कोई भूखा नहीं सोएगा इसका भी बखूबी ध्यान रखा है और मरुधरा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी के निर्देशक जहाँ एक तरफ पूरी दुनिया भौतिकतावादी बनी हुई है तथा रोज कमाकर खाने के साथ ही शौक पूरा करने में लगे हुवे है उसके विपरीत मारवाड़ की परंपरा के अनुरूप एक साधारण  किसान परिवार में जन्मे  रामनिवास जी मंडा सर प्रकृति प्रेमी जिन्होंने आज प्रकृति को बचाने के लिए अपने विद्यालय में मरुधरा उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में वृक्षारोपण किया  गिलोय के  25  बेल लगवाई वृक्षारोपण के समय सामाजिक कार्यकर्ता हुकमाराम चौहान एवं सामाजिक कार्यकर्ता अनिल सुथार ( अन्ना हजारे मथानिया)  कोरोना वारियर और प्रकाश जी इंजीनियर प्रकृति  प्रेमी उपस्थित थे प्रकृति प्रेमी रामनिवास जी मंडा साहब ने बताया की पेड़ पौधे इस पृथ्वी का गहना है हमें इस प्रकृति को बचाना है रामनिवास जी मंडा स्कूल परिवार ने पेड़ों को बचाने का संकल्प लिया और प्रकृति प्रेमी हुकमाराम जी चौहान ने  गिलोय की बेल की गुणवत्ता के बारे में बताया उन्होंने बताया कि गिलोय एक आयुर्वेदिक बेल हैं जो कई प्रकार की बीमारियों से लड़ने के लिए हमारे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है लाभदायक है ।               रिपोर्ट - सुनिल जांगिड़,जोधपुर(राज)

सुरेश नायक ने मृत्यु भोज का किया विरोध समाज ने कर दिया उनको समाज से बार

*नायक समाज से बहिष्कृत सुरेश नायक ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर न्याय दिलाने की मांग की*
सोमवार को उपखंड मुख्यालय जिला चित्तौड़गढ़(राजस्थान) भदेसर उपखंड अधिकारी अंशुल शर्मा को सुरेश नायक निवासी करेडिया ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई
मामला यह है कि 8 जुलाई को मोखमपुरा थाना भादसोड़ा नायक समाज में एक मृत्यु भोज का आयोजन था जिसकी जानकारी सुरेश नायक ने संबंधित सरपंच पटवारी उपलब्ध करवाई। इस जानकारी की गोपनीयता भंग होने से समाज के लोगों को इसकी जानकारी मिल गई इससे समाज के पंच आगबबूला हो गए और 9 जुलाई को मौखिक अध्यादेश जारी कर सुरेश नायक को समाज से बहिष्कृत कर दिया साथ ही कोई भी समाज का व्यक्ति उनके साथ किसी भी प्रकार का व्यवहार रखेगा उससे भी दंड स्वरूप 5000 जुर्माना वसूला जाएगा। इस फैसले से आहत होकर सुरेश नायक ने समाज के पंचों को भी समझाया  लेकिन उन्होंने इनकी बात पर कोई ध्यान नहीं दिया 14 जुलाई को पुलिस थाना भादसोड़ा में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई लेकिन आज दिनांक तक उनकी किसी भी प्रकार की सुनवाई नहीं हुई।
इसी प्रकरण के विषय में सोमवार को उपखंड मुख्यालय भदेसर पहुंचकर अपने साथ हुए अन्याय उपखंड अधिकारी को बताते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप न्याय दिलाने की बात रखी।
उक्त घटनाक्रम की निंदा करते हुए  शंकरलाल मेघवाल बिलड़ी पूर्व जिला अध्यक्ष राजस्थान मेघवाल परिषद ने बताया राजस्थान के मुख्यमंत्री माननीय अशोक जी गहलोत द्वारा 3 जुलाई को पूरे राजस्थान में मृत्यु भोज निषेध अधिनियम 1960 को सख्त रुख अपनाते हुए प्रदेश के समस्त पटवारी सचिव पंच को निर्देश दिया था आपके क्षेत्र में इस प्रकार का मृत्यु भोज का आयोजन हो तुरंत मौके पर जाकर पाबंद किया जाए लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा समय पर कार्रवाई नहीं की इसका खामियाजा आज सुरेश नायक को भुगतना पड़ रहा है जो अति निंदनीय हैं।
ज्ञापन सौंपने में मांगीलाल नंगा जी का खेड़ा, मदनलाल भदेसर, शंकर लाल पिराना, विनोद, भदेसर, लक्ष्मण, शंभूलाल, मनोहर लाल, शंकरलाल मेघवाल बिलड़ी पूर्व जिला अध्यक्ष राजस्थान मेघवाल परिषद आदि मृत्यु भोज बंद मुहिम के सदस्य उपस्थित थे।                रिपोर्ट - सुनिल जांगिड,राजस्थान