Tuesday, July 27, 2021
कलाम जी सलाम
अम्बेडकर नवयुवक मण्डल चेराई जोधपुर के तत्वावधान में भारत के पूर्व वैज्ञानिक, पुर्व राष्ट्रपति, मिसाइलमैन, भारत रत्न डा.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम आजाद कि पुण्यतिथि अम्बेडकर पार्क मेघवालों का बास चेराई जोधपुर में मनाई गई। सामाजिक कार्यकर्ता पप्पसा लिलावत चेराई ने बताया कि कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने कलाम साहब कि तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित किए और वक्ताओ ने कलाम साहब के जिवन पर प्रकाश डाला। कलाम साहब ने कहा था कि अगर आप सुर्य कि तरह चमकना है तो आपको सूर्य कि तरह जलना होगा।हमें कभी हार नहीं माननी चाहिए और कभी परेशानियों को हमें खूद को हराने नहीं देना चाहिए। कलाम साहब ने कहा कि इंतजार करने वालों को उतना ही मिलता है जितना कोशिश करने वाले छोङ देते हैं। पुष्पांजलि कार्यक्रम में पुर्व प्रिंसिपल गोरखाराम लिलावत, सामाजिक कार्यकर्ता पप्पसा लिलावत रिखसा लिलावत,भोमसा पंवार,राकेश लिलावत, सुरेश लिलावत, गजेन्द्र दिलावर,श्रवण, एस पी सिंह, सन्नी सोलंकी, दीपाराम लिलावत, अभिजीत लिलावत,जसवंत, खेमाराम, सुभाष,पिन्टु, रोहित,चेतन प्रकाश ईशरवाल , सायर लिलावत, लिलावत,लक्ष्मी लिलावत , कमला लिलावत, मैना ,गुड्डाराम , प्रकाश, उपस्थित थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment