Wednesday, July 21, 2021
*कैंसर पीड़ित श्रवणराम व उनकी पत्नी लगा रही है मदद की गुहार* श्रवणराम पुत्र बालुराम मेघवाल उम्र 45 वर्ष निवासी मोहरा (फलोदी),जो पिछले तीन वर्षों से कैंसर रोग से पीड़ित हैं |दिनोदिन स्वास्थय में गिरावट आ रही है।इनके परिवार में आठ सदस्य है पांच छोटे-छोटे बच्चे ,पत्नी और वृद्ध मां भी काफी वर्षो से मानसिक रोग से ग्रस्त है !पैसो के अभाव में नन्हे नन्हे मुन्ने सहित पूरा परिवार श्रवणराम के इलाज नहीं होने से परेशान है।परिवार में कमाने वाला कोई नहीं है और न जीविका चलाने का कोई साधन रहा।*उपचार कराने में लाखों का कर्जा भी चढ़ गया* इनकी धर्मपत्नी जमना ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से इलाज में जमा पूंजी व गहने भी बेच दिए और रिश्तेदारो से उधारी भी हो गई।अब घर खर्चा चलाना बहुत मुश्किल काम हो गया ।रोजाना पति के स्वास्थ्य की देखभाल करनी पड़ती है।परिवार में कमाने वाला कोई नहीं है।पप्पसा लिलावत चेराई ने बताया कि अब श्रवणराम दर दर भटकने के बाद कैंसर का इलाज करवाने में अक्षम है।इनके परिवार की आर्थिक हालात दयनीय है।इनके पड़ोसी भी ज्यादा सक्षम नहीं है ,जो इनकी आर्थिक मदद कर सके।आप सभी से मानव हित के लिए निवेदन है कि आपकी एक छोटी सी मदद से श्रवणराम का समय पर इलाज हो सके ।*एक परिवार को बचाने में आप भी बन सकते हैं मददगार*जमना का सुहाग बचाने व नन्हे मुन्ने बच्चों के सिर पर पिता का साया रहे ,इसलिए हर व्यक्ति अपने सामर्थ्य अनुसार सहयोग कर सकते हैं।खाता विवरण निम्नानुसार है-जमना w/o श्रवणरामState bank of India mo.9571969458JamanaIFSC CODE:- SBIN0031205A/C :- 37155783127शाखा - फलोदी(जोधपुर)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment