Wednesday, September 30, 2020
बहन को न्याय दिलाने के लिए भीम आर्मी ने राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन
*प्रेस नोट* *निंदनीय अमानवीय घटना जिला हाथरस को लेकर भीम आर्मी ने ज्ञापन सौंपा* *जोधपुर*- *भीम आर्मी भारत एकता मिशन जोधपुर संगठन के जिला अध्यक्ष आनंदपाल चौहान व भीम आर्मी जिला प्रभारी सुनील भाटी सरगरा, जिला उपाध्यक्ष प्रेम मेहरा, महिला विग जिला अध्यक्ष रेखा मेवाड़ा ने संयुक्त जोधपुर उप जिला कलेक्टर महोदय के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय जी को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में बताया गया 14 सितंबर ग्राम बुलगटी जिला हाथरस उत्तर प्रदेश कि दलित समाज की बेटी मनीषा वाल्मिकी चारा काटने खेत पर गई जहां गांव के असामाजिक तत्वो ने उसका सामूहिक दुष्कर्म किया और जान से मारने की नियत से उसकी रीड की हड्डी वह गले की हड्डी तोड़ दी गई बहन बयाना दे सके इस नियत से उसकी जीभ भी काटी गई पिछले 15 दिन से जिंदगी और मौत से लड़ रही बहन कल जंग हार गई जब पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगा रहा था शासन प्रशासन द्वारा जबरदस्ती उठाकर उन्हें अपने साथ देर रात ले जाकर बिना पीड़ित परिवार की इच्छा के बिना दाह संस्कार करवाया गया और भीम आर्मी संस्थापक व आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद जी ने 2 दिन पूर्व ही बहन को एम्स दिल्ली भेज इलाज की सरकार से गुहार लगाई थी लेकिन सरकार ने कुछ भी संज्ञान नहीं लिया चंद्रशेखर शेखर आजाद कल हॉस्पिटल के बाहर बहनों को न्याय दिलाने की गुहार लगा रहे थे प्रशासन ने आजाद जी को गिरफ्तार कर दिया इसकी भीम आर्मी संगठन कड़े शब्दों में निंदा करती है शासन प्रशासन से अपील करती है चंद्रशेखर आजाद को तुरंत प्रभाव से रिहा किया जाए भीम आर्मी जोधपुर संगठन की ओर से सरकार से 5 सूत्रीय मांगे रखी गई ज्ञापन में 1. पूरे प्रकरण की निष्पक्ष सीबीआई जांच करवाई जाए. 2. पीड़ित परिवार को आर्थिक मुआवजा दिया जाए और पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए. 3. फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाए.4. पीड़ित परिवार को उत्तर प्रदेश शहर में सरकारी आवास मैं रखा जाए और कानूनी सुरक्षा प्रदान की जाए. 5. घटना में दोषी अपराधियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए. अभी ज्ञापन में मांगे रखी थी और सरकार से अपील की गई इन सभी मांगों को तुरंत प्रभाव से संज्ञान में ले और बहन को न्याय दे नहीं तो भीम आर्मी पूरे भारतवर्ष में महा आंदोलन करेगी ज्ञापन के दौरान भीम सेना के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र भाटी, जिला अध्यक्ष कुशाल जयपाल, जगदीश बारूपाल सामाजिक कार्यकर्ता, अनिल तेजी, उर्मिला मेवाड़ा, नरेश कंडारा अध्यक्ष आजाद दलित फौज, मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार उन्मूलन संगठन के प्रदेश विधि सलाहकार एडवोकेट एस.के. मारू. मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार उन्मूलन संगठन के पाली जिला युवा विंग अध्यक्ष हुकमाराम बरवड, एम .एल. परिहार EX. सब इंस्पेक्टर CISF, कमलेश तवर सुरेंद्र सरगरा ,करण सरगरा, शिवलाल सरगरा, दीपक अंबेडकर, जितेंद्र बिकुदिया, एडवोकेट किशन जी, सुनील जांगिड़ आदि उपस्थित रहे*
Thursday, September 24, 2020
निजीकरण व किसान विरोधी बिल के विरुद्ध भीम आर्मी जोधपुर में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा
*प्रेस नोट*-
*निजीकरण पर रोक व किसान विरोधी बिल को रद्द, अंबेडकर पीठ बंद को लेकर ज्ञापन सौंपा* *जोधपुर*- *आज भीम आर्मी एकता मिशन जोधपुर ने उप जिला कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय एवं मुख्यमंत्री महोदय जी को ज्ञापन सौंपा भीम आर्मी संगठन को अाजाद समाज पार्टी ने पूरे भारत में निजी करण किसान विरोधी बिल अंबेडकर पीठ बंद को लेकर देशव्यापी विरोध दर्ज कराया गया भीम आर्मी जिला अध्यक्ष आनंदपाल चौहान, भीम आर्मी जिला प्रभारी सुनील भाटी सरगरा, भीम आर्मी जिला उपाध्यक्ष प्रेम मेहरा, महिला विंग जिला अध्यक्ष रेखा मेवाड़ा, के संयुक्त संयुक्त ने ज्ञापन मैं बताया देश की सरकारी क्षेत्रों में निजी करण पर रोक, अन्य निजी क्षेत्रों में एससी एसटी ओबीसी माइनॉरिटी को आरक्षण, युवाओं को रोजगार आदि मांगों को लेकर राष्ट्रपति महोदय जी को ज्ञापन दिया गया और साथ में राज्य सरकार के आदेश पर डॉ अंबेडकर पीठ को बंद किया गया है उससे फिर से चालू करने को लेकर उप जिला कलेक्टर महोदय जी के माध्यम से मुख्यमंत्री महोदय जी को ज्ञापन दिया गया और संगठन की तरफ से सोशल डिस्टेंसिंग, व धारा 144, मार्क्स सरकार की गाइड लाइन का विशेष ध्यान रखा गया ज्ञापन के दौरान उर्मिला मेवाड़ा, जगदीश बारूपाल आदि उपस्थित रहे*
Wednesday, September 23, 2020
शंकर लाल मेघवाल बिलड़ी को चित्तौड़गढ़ जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया
*छोटी उम्र में यह मुकाम हासिल*
_शंकरलाल मेघवाल बिलड़ी बीएसपी जिला उपाध्यक्ष नियुक्त_
चित्तौड़गढ़@23 सितंबर 2020
पिछले कुछ सालों से समाजसेवा व सामाजिक कार्य में अग्रणी रहने वाले शंकरलाल मेघवाल बिलड़ी को आखिरकार बहुजन समाज पार्टी का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया। छोटी उम्र में सामाजिक क्षेत्र में अपना वर्चस्व बनाने वाले शंकरलाल मेघवाल बिलड़ी को राष्ट्रीय पार्टी बसपा द्वारा जिला उपाध्यक्ष नियुक्त करना पार्टी में नई जान डालने के समान हैं।
आपको बता दें कि मेघवाल लंबे समय से समाज सेवा से जुड़े हुए हैं पूर्व में कई सामाजिक संगठनों के जिलाध्यक्ष पद पर रह चुके हैं राजस्थान मेघवाल परिषद के पूर्व जिला अध्यक्ष रह चुके हैं एवं वर्तमान में प्रतापगढ़ जिला प्रभारी नियुक्त हैं।
बसपा पार्टी ही क्यों चुनी पूछे जाने पर शंकरलाल मेघवाल बिलड़ी ने बताया की देश की तीसरी सबसे बड़ी राष्ट्रीय पार्टी बसपा है बसपा का उद्देश्य हैं सर्वजन सुखाय सर्वजन हिताय की भावनाओं रखते हुए कार्य करती हैं बसपा एकमात्र राजनीतिक पार्टी हैं जो सर्व समाज को एक साथ लेकर चलती हैं। दलित पिछड़ों अल्पसंख्यक को एवं गरीब मजदूर किसानों के हक अधिकार के लिए हमेशा लड़ती रही हैं। साथ ही कहा कि बसपा ने जिला उपाध्यक्ष बनाकर जो जिम्मेदारी दी हैं उस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा लगन के साथ निभाएंगे एवं सर्व समाज को साथ लेकर उनके हित में कार्य किया जाएगा।
Tuesday, September 15, 2020
आत्मदाह मामले में राजस्थान मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
-- *प्रेस नोट*-- *दलित युवक आत्मदाह करने के मामले में ज्ञापन सौंपा*
*जोधपुर-* *भीम आर्मी एकता मिशन संगठन जोधपुर के तत्वाधान में आनंदपाल चौहान जिलाध्यक्ष व सुनील भाटी सरगरा जिला प्रभारी जोधपुर की अध्यक्षता मे उप जिला कलेक्टर महोदय मदनलाल नेहरा जी को मुख्यमंत्री महोदय अशोक गहलोत जी व श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय जोधपुर रेंज के नाम ज्ञापन सौंपा- ज्ञापन मे बताया गया कि*
*जैसलमेर जिले के पोकरण थाने में जाकर आत्मदाह के लिए मजबूर हुए गिरधारीराम भील की मौत के जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने और सरकारी कार्मिकों को बर्खास्त करने के संबंध में*
*संदर्भ--एफआईआर सं.65/20 PS रामदेवरा, जैसलमेर उपयुक्त विषयांतर्गत मामले में प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत हम सभी संगठन और न्यायपसंद नागरिक राजस्थान की सरकार से मांग करते हैं कि---*
*🔵 गिरधारीराम भील को आत्मदाह करने के लिए मजबूर करने वाले सभी आरोपीयों को अविलंब गिरफ्तार कर जेल भिजवाऐं*
*🔵 मामला मृतक की खातेदारी जमीन से जुड़ा हुआ है, मृतक के परिवार को बेखल करने का षड़यंत्र किया गया जिसमें कई प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका में रही हैं अतः इन सभी को बर्खास्त किया जाए।*
*🔵इस प्रकरण में रामदेवरा सरपंच समंदरसिंह मुख्य अभियुक्त हैं अतः इसे सरपंच पद से बर्खास्त कर हमेशा के लिए अयोग्य घोषित किया जाए
🔵पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवजा दिया जाए
*🔵पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएं*
*🔵 मृतक के परिजनों के खेत का सीमांकन कर उन्हें सम्पूर्ण कब्जा दिलाया जाएं*
*🔵 इस मामले में संपूर्ण अनुसंधान को निष्पक्ष तरीके से करने के प्रभावी कदम उठाए जाएं और न्यायालय में शीघ्र ही चालान पेश किया जाएं*
*महोदय जी, हम इस मांगपत्र के माध्यम से आपको आगाह करना चाहते हैं कि दलितों, आदिवासियों और अन्य कमजोर वर्ग पर हमले नहीं रुके तो संविधान और लोकतंत्र में भरोसा करने वाले राजस्थान के तमाम संगठन सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी राजस्थान सरकार की होगी। ज्ञापन के दौरान संगठन के सभी पदाधिकारी जिला उपाध्यक्ष प्रेम मेहरा , मांगीलाल परिहार जी, जिला सचिव ललित किशोर भील, रवि चौहान राजस्थान हाई कोर्ट, ओमराम मेहरा, महेंद्र सरगरा, करण सरगरा, आदि उपस्थित रहे*
Subscribe to:
Posts (Atom)