Friday, July 24, 2020

सामराऊ गांव के पप्पुराम मेघवाल एक साल पहले दोनों किडनियां खराब हो गई थी। जिसके कारण परिवार कि आर्थिक स्थिति बहुत नाजूक हो गई। 8 जुलाई को जब भास्कर के अंक में यह न्यूज छपी देखकर चेराई के युवाओं ने सहयोग करने का बिङा उठाया। आर्थिक सहयोग नाम से एक व्हास्ट एप्प ग्रुप बनाकर युवाओं से सहयोग कि अपील की गई। इस ग्रुप के माध्यम से चेराई व आस पास के गांवों के लोगों ने ऑनलाइन राशि जमा कराने लगे कुछ युवकों ने रोकङ सहयोग राशि भी दी। इस ग्रुप के माध्यम से आज तक 80,000 रूपए का ऑनलाइन सहयोग किया गया। इस ग्रुप के एडमिन महेन्द्रसिंह भाटी चेराई, महेन्द्र लिलावत व पप्पसा लिलावत चेराई का अहम रोल रहा। महेन्द्र सिंह भाटी बताया कि पप्पू राम के बच्चों कि शिक्षा के लिए हमने गुजरात कि एक संस्था है जिसकी संचालक कुसुम वर्मा जी है उन्होंने शिक्षा का खर्च उठाने का आश्वासन दिया है। रोकङ राशि पप्पुराम के परिवारजनों कि उपस्थित में बच्चियों को दी गई। रीखसा लिलावत प्रेम भाटीया, श्रवण कङेला व पप्पूराम के परिवार जन उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment