*भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने पौधारोपण करके प्रकृति को बचाने का लिया संकल्प*
भीम आर्मी प्रवक्ता अकरम गौरी ने बताया कि भीम आर्मी भारत - एकता मिशन द्वारा क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मथानिया परिसर में पौधारोपण किया । भीम आर्मी मथानिया ने स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य पारस जी जसावत के नेतृत्व में बारिश के इस मौसम में युवाओं ने प्रकृति के सौंदर्य को बढ़ाने जीवन हेतु आवश्यक ऑक्सीजन के लिए पौधारोपण कीया जिसके तहत पौधो के पालन पोषण की जिम्मेदारी ली इस दौरान जिलाध्यक्ष आनंदपाल आजाद,जिला महासचिव सूरज भील भांडु तिंवरी तहसील अध्यक्ष हुकमचंद बौद्ध तहसील प्रवक्ता मोहम्मद अकरम गौरी महासचिव आशीष बारासा , दीपक बारासा ओ.पी. सोलंकी, सामाजिक कार्यकर्ता अनिल सुथार कोरोना महामारी के योद्धा , दशरथ कड़ेला, तरूण भाटी, मुकेश मेहरा, कुलदीप हालू, सूरज बारासा, कमलेश, पिंटु खुड़िवाल आदि युवा मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment