Thursday, July 30, 2020

मृत्यु भोज का विरोध करने पर सुरेश नायक को समाज से बहिष्कृत किया

Press note 28 July 2020
*नायक समाज से बहिष्कृत सुरेश नायक ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर न्याय दिलाने की मांग की*
सोमवार को उपखंड मुख्यालय भदेसर उपखंड अधिकारी अंशुल शर्मा को सुरेश नायक निवासी करेडिया ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई
मामला यह है कि 8 जुलाई को मोखमपुरा थाना भादसोड़ा नायक समाज में एक मृत्यु भोज का आयोजन था जिसकी जानकारी सुरेश नायक ने संबंधित सरपंच पटवारी उपलब्ध करवाई। इस जानकारी की गोपनीयता भंग होने से समाज के लोगों को इसकी जानकारी मिल गई इससे समाज के पंच आगबबूला हो गए और 9 जुलाई को मौखिक अध्यादेश जारी कर सुरेश नायक को समाज से बहिष्कृत कर दिया साथ ही कोई भी समाज का व्यक्ति उनके साथ किसी भी प्रकार का व्यवहार रखेगा उससे भी दंड स्वरूप 5000 जुर्माना वसूला जाएगा। इस फैसले से आहत होकर सुरेश नायक ने समाज के पंचों को भी समझाया  लेकिन उन्होंने इनकी बात पर कोई ध्यान नहीं दिया 14 जुलाई को पुलिस थाना भादसोड़ा में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई लेकिन आज दिनांक तक उनकी किसी भी प्रकार की सुनवाई नहीं हुई।
इसी प्रकरण के विषय में सोमवार को उपखंड मुख्यालय भदेसर पहुंचकर अपने साथ हुए अन्याय उपखंड अधिकारी को बताते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप न्याय दिलाने की बात रखी।
उक्त घटनाक्रम की निंदा करते हुए  शंकरलाल मेघवाल बिलड़ी पूर्व जिला अध्यक्ष राजस्थान मेघवाल परिषद ने बताया राजस्थान के मुख्यमंत्री माननीय अशोक जी गहलोत द्वारा 3 जुलाई को पूरे राजस्थान में मृत्यु भोज निषेध अधिनियम 1960 को सख्त रुख अपनाते हुए प्रदेश के समस्त पटवारी सचिव पंच को निर्देश दिया था आपके क्षेत्र में इस प्रकार का मृत्यु भोज का आयोजन हो तुरंत मौके पर जाकर पाबंद किया जाए लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा समय पर कार्रवाई नहीं की इसका खामियाजा आज सुरेश नायक को भुगतना पड़ रहा है जो अति निंदनीय हैं।
ज्ञापन सौंपने में मांगीलाल नंगा जी का खेड़ा, मदनलाल भदेसर, शंकर लाल पिराना, विनोद, भदेसर, लक्ष्मण, शंभूलाल, मनोहर लाल, शंकरलाल मेघवाल बिलड़ी पूर्व जिला अध्यक्ष राजस्थान मेघवाल परिषद आदि मृत्यु भोज बंद मुहिम के सदस्य उपस्थित थे।

Friday, July 24, 2020

सामराऊ गांव के पप्पुराम मेघवाल एक साल पहले दोनों किडनियां खराब हो गई थी। जिसके कारण परिवार कि आर्थिक स्थिति बहुत नाजूक हो गई। 8 जुलाई को जब भास्कर के अंक में यह न्यूज छपी देखकर चेराई के युवाओं ने सहयोग करने का बिङा उठाया। आर्थिक सहयोग नाम से एक व्हास्ट एप्प ग्रुप बनाकर युवाओं से सहयोग कि अपील की गई। इस ग्रुप के माध्यम से चेराई व आस पास के गांवों के लोगों ने ऑनलाइन राशि जमा कराने लगे कुछ युवकों ने रोकङ सहयोग राशि भी दी। इस ग्रुप के माध्यम से आज तक 80,000 रूपए का ऑनलाइन सहयोग किया गया। इस ग्रुप के एडमिन महेन्द्रसिंह भाटी चेराई, महेन्द्र लिलावत व पप्पसा लिलावत चेराई का अहम रोल रहा। महेन्द्र सिंह भाटी बताया कि पप्पू राम के बच्चों कि शिक्षा के लिए हमने गुजरात कि एक संस्था है जिसकी संचालक कुसुम वर्मा जी है उन्होंने शिक्षा का खर्च उठाने का आश्वासन दिया है। रोकङ राशि पप्पुराम के परिवारजनों कि उपस्थित में बच्चियों को दी गई। रीखसा लिलावत प्रेम भाटीया, श्रवण कङेला व पप्पूराम के परिवार जन उपस्थित थे।

जोधपुर भीम आर्मी परिवार ने भीम आर्मी का पांचवा स्थापना दिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया

भीम आर्मी पांच वे स्थापना दिवस पर लख लख बधाई
सभी साथियों को जय भीम 
 दिनांक 21जुलाई2020 को भीम आर्मी भारत एकता मिशन के स्थापना दिवस पर जोधपुर भीम आर्मी के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर जी की प्रतिमा के सामने  पौधारोपण व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर 5वां स्थापना दिवस मनाया 
मौजूद रहे भीम आर्मी जिला अध्यक्ष आनंदपाल आजाद प्रदेश उपाध्यक्ष  इदरीश भाई महिला विंग रेखा मेवाड़ा जिला प्रभारी सुनील सरगरा जिला महासचिव सूरज भील वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश सोडा उपाध्यक्ष प्रेम मेहरा जिला महामंत्री इमरान अंसारी जिला प्रवक्ता यूसुफ बैलीम लूणी तहसील अध्यक्ष राकेश मेघवाल तिंवरी तहसील अध्यक्ष हुकमचंद बौद्ध जगदीश जी बारूपाल सोमाराम जी पवार तनावड़ा व भीम आर्मी के सभी योद्धा मौजूद रहे

भीम आर्मी भारत एकता मिशन मथानिया गांव में पौधारोपण करके प्रकृति को बचाने का संकल्प लिया

*भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने पौधारोपण करके प्रकृति को बचाने का लिया संकल्प* 

 भीम आर्मी प्रवक्ता अकरम गौरी ने बताया कि  भीम आर्मी भारत - एकता मिशन द्वारा क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मथानिया परिसर में पौधारोपण किया । भीम आर्मी मथानिया ने स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य पारस जी जसावत के नेतृत्व में बारिश के इस मौसम में युवाओं ने प्रकृति के सौंदर्य को बढ़ाने जीवन हेतु आवश्यक ऑक्सीजन के लिए  पौधारोपण कीया जिसके तहत पौधो के पालन पोषण की जिम्मेदारी ली इस दौरान जिलाध्यक्ष आनंदपाल आजाद,जिला महासचिव सूरज भील भांडु तिंवरी तहसील अध्यक्ष हुकमचंद बौद्ध तहसील प्रवक्ता मोहम्मद अकरम गौरी  महासचिव आशीष बारासा , दीपक बारासा ओ.पी. सोलंकी, सामाजिक कार्यकर्ता अनिल सुथार कोरोना महामारी के योद्धा  , दशरथ कड़ेला, तरूण भाटी, मुकेश मेहरा, कुलदीप हालू, सूरज बारासा,  कमलेश, पिंटु खुड़िवाल आदि युवा मौजूद रहें ।

हुकमचंद बौद्ध तिंवरी तहसील अध्यक्ष भीम आर्मी भारत एकता मिशन आप सभी का हार्दिक स्वागत अभिनंदन करते हैं

Monday, July 13, 2020

दानवीरों ने पप्पा राम मेघवाल को सपोर्ट किया

सामराऊ गांव के पप्पुराम मेघवाल एक साल पहले दोनों किडनियां खराब हो गई थी। जिसके कारण परिवार कि आर्थिक स्थिति बहुत नाजूक हो गई। 8 जुलाई को जब भास्कर के अंक में यह न्यूज छपी देखकर चेराई के युवाओं ने सहयोग करने का बिङा उठाया। आर्थिक सहयोग नाम से एक व्हास्ट एप्प ग्रुप बनाकर युवाओं से सहयोग कि अपील की गई। इस ग्रुप के माध्यम से चेराई व आस पास के गांवों के लोगों ने ऑनलाइन राशि जमा कराने लगे कुछ युवकों ने रोकङ सहयोग राशि भी दी। इस ग्रुप के माध्यम से आज तक 80,000 रूपए का ऑनलाइन सहयोग किया गया। इस ग्रुप के एडमिन महेन्द्रसिंह भाटी चेराई, महेन्द्र लिलावत व पप्पसा लिलावत चेराई का अहम रोल रहा। महेन्द्र सिंह भाटी बताया कि पप्पू राम के बच्चों कि शिक्षा के लिए हमने गुजरात कि एक संस्था है जिसकी संचालक कुसुम वर्मा जी है उन्होंने शिक्षा का खर्च उठाने का आश्वासन दिया है। रोकङ राशि पप्पुराम के परिवारजनों कि उपस्थित में बच्चियों को दी गई। रीखसा लिलावत प्रेम भाटीया, श्रवण कङेला व पप्पूराम के परिवार जन उपस्थित थे।

Sunday, July 5, 2020

भीम आर्मीतिंवरी तहसील कार्यकारिणी में विस्तार किया गया

भीम आर्मी भारत एकता मिशन तिंवरी तहसील का विस्तार करते हुए मथानिया गांव से अध्यक्ष बाबूलाल जी सिंगारिया को उपाध्यक्ष लादूराम चौहान मेघवाल मथानिया भीम आर्मी सचिव दीपक बारासा मथानिया भीम आर्मी प्रभारी कुलदीप हालु और तिंवरी तहसील प्रभारी मनीष बौद्ध और तिंवरी तहसील भीम आर्मी प्रवक्ता अकरम गोरी को बनाया भीम आर्मी भारत एकता मिशन संगठन आपकी पूर्ण विश्वास के साथ आशा करता है कि आप सविधान की पालना करते हुए समाज के साथ बहुजन मिशन को आगे बढ़ाने में सदैव संघर्षशील रहेंगे

भीम आर्मी भारत एकता मिशन आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है



मैं हुकमचंद बौद्ध तिंवरी तहसील भीम आर्मी भारत एकता मिशन ब्लाक अध्यक्ष