Wednesday, May 27, 2020

Jay Bhim SP Manoj Kumar Singh

722.   #उज्जैन_पुलिस_अधीक्षक ने अपने विभाग के कर्मचारियों से कहा यदि आप जय भीम बोलोगे तो आपको निलंबित कर दिया जाएगा,
यह तो भारतीय संविधान निर्माता जिनके कानून के तहत पूरा देश चलता है,
पुलिस विभाग चलता है,
और पुलिस विभाग का एक एसपी इस तरह की बात कहता है।
उन्हें अपने इस बयान पर शर्म आनी चाहिए,

जब लोग जय हिंद बोल सकते हैं,
जय महाकाल बोल सकते हैं,
तो जय भीम क्यों नहीं बोल सकते।

बड़ा दुख होता है जब यह सब सुनने को मिलता है कि 73 सालों के बाद भी कुछ लोगों के अंदर ऐसी जातिवाद की भावना अब भी पनप रही है।

बाबा साहेब की वजह से ही,भारत देश ,इतनी सारी #विविधताएं होने के बावजूद भी #संगठित है।
इस सब का #श्रेया #संविधान को जाता है,
और संविधान बनाने का श्रेय बाबासाहेब हो जाता है ।

जो व्यक्ति बाबा साहेब का सम्मान नहीं करता है ,
इसका मतलब,
वो व्यक्ति संविधान को अपमानित कर रहा है 

और जो व्यक्ति संविधान को अपमानित कर रहा है 
वह व्यक्ति, 
देश को अपमानित कर रहा है ।
कहीं ना कहीं वह व्यक्ति देश #विरोधी है और देश की #एकता और #अखंडता के लिए #हानिकारक है।

बाबा साहेब का इस देश में क्या कंट्रीब्यूशन है उसके लिए मैं समय-समय पर लिखता रहा हूं और लिखता रहूंगा ।

#आइए_जानते_हैं_कि_जय_भीम_क्या?

1.   जय भीम एक संघर्ष है नारी मुक्ति के लिए ।

2.  जय भीम एक विचारधारा है इंसानियत के लिए ।

3.  जय भीम एक लड़ाई है जुल्म और अत्याचार के खिलाफ ।

4.  जय भीम एक पुकार है सोए हुए कॉम को जगाने के लिए ।

5.  जय भीम एक आवाज है दबे हुए जमीर को जगाने के लिए ।

6.  जय भीम एक लड़ाई है समता स्वतंत्रता बंधुत्व और न्याय के लिए।

7.  जय भीम एक ललकार है देश के बहुभजनों को हुक्मरान बनाने के लिए ।

8.  जय भीम एक हथियार है आदमी को, आदमी का शोषण रोकने के लिए ।

9.   जय भीम कोई चुनाव या राजनेतिक नारा नही है, ना ही किसी व्यक्ति,समूह या क्षेत्र का एकाधिकार है।

10. जय भीम एक प्रण है, कि हम संविधान की रक्षा करेंगे।

11. जय भीम एक अपील है ,शिक्षित बनो,संगठित बनो,संघर्ष करो की ।

12. जय भीम एक वादा है पे बैक टू सोसायटी का ।

13. जय भीम एक वादा है, भारत की एकता के लिये मर मिटने का।

14. जय भीम एक क्रान्ति है असमानता, लिंगभेद, अंधविश्वास के खिलाफ ।

15. जय भीम एक भावना है निर्भीकता की।

16. जय भीम एक परंपरा है स्वतंत्रता, समानता,बंधुता,न्याय और धर्मनिरपेक्षता की।

17. जय भीम एक उत्तरदान है बुद्ध,अशोक,कबीर,ज्योतिबा,सावित्रीबाई और बाबासाहब के विचारों का।

18. जय भीम एक योजना है व्यक्ति,परिवार,समाज,देश और दुनिया मे लोकतंत्र,नैतिकता,विज्ञान,शान्ति और विकास के लिए ।

19. जय भीम का विरोध ही जय भीम की आवश्यकता को दर्शाता है।

20.  गर्व से कहो- जय भीम

मै झुक नही सकता,
मै शौर्य का अखँड भाग हूं।
जला दे जो दुश्मन कि रुह तक,
मै वही ​"अम्बेडकरवाद की आग"​ हूं।

#Note:- पोस्ट पर कमेंट सही तर्कों के साथ और सही शब्दों के साथ करिएगा और एक सभ्य नागरिक का परिचय दीजिएगा🙏

जय भीम

No comments:

Post a Comment