Saturday, May 30, 2020

भीम आर्मी ने एसपी मनोज कुमार सिंह के खिलाफराष्ट्रपति प्रधानमंत्री राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा कर उचित कार्यवाही करने की मांग


एसपी पर राज्यपाल से संवैधानिक कार्रवाई की मांग- भीम आर्मी

एसपी पर राज्यपाल से संवैधानिक कार्रवाई की मांग- भीम आर्मी
जोधपुर। भीम आर्मी एकता मिशन जोधपुर द्वारा भीम आर्मी ने शुक्रवार को उज्जैन एसपी पर विभागीय कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को एक ज्ञापन सौंपा हैजिसमें भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि उज्जैन एसपी ने असंवैधानिक बयान दिया है।
भीम आर्मी जिला अध्यक्ष आनंद पाल चौहान ने बताया कि उज्जैन पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह के वायरलेस सेट पर जय भीम बोलने पर पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है। गौरतलब है कि एक सिपाही ने वायरलेस सेट पर जय भीम बोला था। पुलिस अधिक्षक मनोज सिंह ने इस गैर संवैधानिक मामते हुए, पुलिस कर्मचारी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की थी। शुक्रवार दोपहर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जोधपुर कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति प्रधानमंत्री राज्यपाल के नाम  ज्ञापन दिया। इसमें पुलिस अधीक्षक मनोज सिह पर संवैधानिक कार्रवाई की मांग की है। कलेक्टर कार्यालय पर ज्ञापन देने के दौरान भीम आर्मी जिला अध्यक्ष आनंद पाल चौहान भीम आर्मी जिला प्रभारी सुनील भाटी सगरा लूणी तहसील उपाध्यक्ष प्रेम मेहरा आदि उपस्थित थे

No comments:

Post a Comment