Sunday, May 31, 2020

उत्तराखंड हरिद्वार में संत रैदास जी की मूर्ति तोड़ी रावण पहुंचे

https://youtu.be/dw3-qDei-0o
जय भीम कुछ दिन पहले उतराखण्ड प्रदेश के हरिद्वार जिले में सन्त शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज की मूर्ति कुछ असमाजिक तत्वों की नीच मानसिकता की वजह से खंडित कर दी गयी थी, लेकिन 4 दिन बीत जाने पर भी सरकार व प्रशासन द्वारा खंडित मूर्ति को नही बदला गया।

आज आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र शेखर आजाद जी ने हरिद्वार पहुँच कर सरकार और प्रशासन को नींद से जगाने का कार्य किया। 24 घण्टे के अंदर नई मूर्ति की स्थापना कराने का सरकार ओर प्रशासन को समय दिया।

सन्त शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

*कल जो रूखाड़ा गांव सरगरा समाज के साथ घटना हुई उस संबंध में*

*मदन लाल जी सरगरा रूखाड़ा गांव कल शाम को राजपूत समाज द्वारा उनके परिवार के साथ धारदार हत्यारों से मारपीट की गई है जोधपुर भीम आर्मी  जिला प्रभारी सुनील भाटी सरगरा ने संज्ञान लेते हो तुरंत कार्रवाई करवाने की मांग उठाई नहीं तो एसपी कलेक्टर सिरोही का घेराव किया जाएगा हमारे समाज पर हुए अत्याचार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा*

#भीम_आर्मी_के_बढ़ते_कदमभीम आर्मी जोधपुर की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अनिल जी धेनवाल व जिला अध्यक्ष आनंदपाल आजाद जी के आदेशानुसार व महिला विंग जिला अध्यक्ष रेखा मेवाड़ा मोहम्मद यूसुफ सुनील भाटी मुकेश सोडा भीम लाडला कैलाश मांगीलाल भील अशोक केरु प्रेम मेहरा सूरज भील कानाराम मेघवाल बाप तहसील अध्यक्ष की अनुशंसा पर # राजु राम_मेघवाल_बाप_निवासी जिला :-जोधपुर को भीम आर्मी # ग्रामीण_अध्यक्ष_पद पर नियुक्त किया जाता है ! भीम आर्मी भारत एकता मिशन परिवार आप के उजव्ल भविष्य की कामना करती है जय भीम जय भीम आर्मी

Saturday, May 30, 2020

भीम आर्मी ने एसपी मनोज कुमार सिंह के खिलाफराष्ट्रपति प्रधानमंत्री राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा कर उचित कार्यवाही करने की मांग


एसपी पर राज्यपाल से संवैधानिक कार्रवाई की मांग- भीम आर्मी

एसपी पर राज्यपाल से संवैधानिक कार्रवाई की मांग- भीम आर्मी
जोधपुर। भीम आर्मी एकता मिशन जोधपुर द्वारा भीम आर्मी ने शुक्रवार को उज्जैन एसपी पर विभागीय कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को एक ज्ञापन सौंपा हैजिसमें भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि उज्जैन एसपी ने असंवैधानिक बयान दिया है।
भीम आर्मी जिला अध्यक्ष आनंद पाल चौहान ने बताया कि उज्जैन पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह के वायरलेस सेट पर जय भीम बोलने पर पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है। गौरतलब है कि एक सिपाही ने वायरलेस सेट पर जय भीम बोला था। पुलिस अधिक्षक मनोज सिंह ने इस गैर संवैधानिक मामते हुए, पुलिस कर्मचारी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की थी। शुक्रवार दोपहर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जोधपुर कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति प्रधानमंत्री राज्यपाल के नाम  ज्ञापन दिया। इसमें पुलिस अधीक्षक मनोज सिह पर संवैधानिक कार्रवाई की मांग की है। कलेक्टर कार्यालय पर ज्ञापन देने के दौरान भीम आर्मी जिला अध्यक्ष आनंद पाल चौहान भीम आर्मी जिला प्रभारी सुनील भाटी सगरा लूणी तहसील उपाध्यक्ष प्रेम मेहरा आदि उपस्थित थे

Wednesday, May 27, 2020

Jay Bhim SP Manoj Kumar Singh

722.   #उज्जैन_पुलिस_अधीक्षक ने अपने विभाग के कर्मचारियों से कहा यदि आप जय भीम बोलोगे तो आपको निलंबित कर दिया जाएगा,
यह तो भारतीय संविधान निर्माता जिनके कानून के तहत पूरा देश चलता है,
पुलिस विभाग चलता है,
और पुलिस विभाग का एक एसपी इस तरह की बात कहता है।
उन्हें अपने इस बयान पर शर्म आनी चाहिए,

जब लोग जय हिंद बोल सकते हैं,
जय महाकाल बोल सकते हैं,
तो जय भीम क्यों नहीं बोल सकते।

बड़ा दुख होता है जब यह सब सुनने को मिलता है कि 73 सालों के बाद भी कुछ लोगों के अंदर ऐसी जातिवाद की भावना अब भी पनप रही है।

बाबा साहेब की वजह से ही,भारत देश ,इतनी सारी #विविधताएं होने के बावजूद भी #संगठित है।
इस सब का #श्रेया #संविधान को जाता है,
और संविधान बनाने का श्रेय बाबासाहेब हो जाता है ।

जो व्यक्ति बाबा साहेब का सम्मान नहीं करता है ,
इसका मतलब,
वो व्यक्ति संविधान को अपमानित कर रहा है 

और जो व्यक्ति संविधान को अपमानित कर रहा है 
वह व्यक्ति, 
देश को अपमानित कर रहा है ।
कहीं ना कहीं वह व्यक्ति देश #विरोधी है और देश की #एकता और #अखंडता के लिए #हानिकारक है।

बाबा साहेब का इस देश में क्या कंट्रीब्यूशन है उसके लिए मैं समय-समय पर लिखता रहा हूं और लिखता रहूंगा ।

#आइए_जानते_हैं_कि_जय_भीम_क्या?

1.   जय भीम एक संघर्ष है नारी मुक्ति के लिए ।

2.  जय भीम एक विचारधारा है इंसानियत के लिए ।

3.  जय भीम एक लड़ाई है जुल्म और अत्याचार के खिलाफ ।

4.  जय भीम एक पुकार है सोए हुए कॉम को जगाने के लिए ।

5.  जय भीम एक आवाज है दबे हुए जमीर को जगाने के लिए ।

6.  जय भीम एक लड़ाई है समता स्वतंत्रता बंधुत्व और न्याय के लिए।

7.  जय भीम एक ललकार है देश के बहुभजनों को हुक्मरान बनाने के लिए ।

8.  जय भीम एक हथियार है आदमी को, आदमी का शोषण रोकने के लिए ।

9.   जय भीम कोई चुनाव या राजनेतिक नारा नही है, ना ही किसी व्यक्ति,समूह या क्षेत्र का एकाधिकार है।

10. जय भीम एक प्रण है, कि हम संविधान की रक्षा करेंगे।

11. जय भीम एक अपील है ,शिक्षित बनो,संगठित बनो,संघर्ष करो की ।

12. जय भीम एक वादा है पे बैक टू सोसायटी का ।

13. जय भीम एक वादा है, भारत की एकता के लिये मर मिटने का।

14. जय भीम एक क्रान्ति है असमानता, लिंगभेद, अंधविश्वास के खिलाफ ।

15. जय भीम एक भावना है निर्भीकता की।

16. जय भीम एक परंपरा है स्वतंत्रता, समानता,बंधुता,न्याय और धर्मनिरपेक्षता की।

17. जय भीम एक उत्तरदान है बुद्ध,अशोक,कबीर,ज्योतिबा,सावित्रीबाई और बाबासाहब के विचारों का।

18. जय भीम एक योजना है व्यक्ति,परिवार,समाज,देश और दुनिया मे लोकतंत्र,नैतिकता,विज्ञान,शान्ति और विकास के लिए ।

19. जय भीम का विरोध ही जय भीम की आवश्यकता को दर्शाता है।

20.  गर्व से कहो- जय भीम

मै झुक नही सकता,
मै शौर्य का अखँड भाग हूं।
जला दे जो दुश्मन कि रुह तक,
मै वही ​"अम्बेडकरवाद की आग"​ हूं।

#Note:- पोस्ट पर कमेंट सही तर्कों के साथ और सही शब्दों के साथ करिएगा और एक सभ्य नागरिक का परिचय दीजिएगा🙏

जय भीम