Prabuddh Bharat news
Saturday, June 17, 2023
Friday, April 28, 2023
बाबा साहब जयंती महायात्रा #बिंजवाड़ीया28 अप्रैल 2023 #बोधिसत्व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के स्वर्णिम विचारों से वैज्ञानिक सोच पर आधारित आदर्श समाज की स्थापना हेतु परम आदरणीय बाबा साहब की जयंती के अवसर पर 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक लगातार कार्यक्रमों का आयोजन शुरूआज मिशन के 28वें दिन का आगाजइस कार्यक्रम में पधारे समस्त साथियो को, मेहमानों व आयोजनकर्ता कमेटी तथा सभी ग्रामीण जनों को बहुत-बहुत धन्यवाद
बाबा साहब जयंती महायात्रा #बिंजवाड़ीया
28 अप्रैल 2023 #बोधिसत्व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के स्वर्णिम विचारों से वैज्ञानिक सोच पर आधारित आदर्श समाज की स्थापना हेतु परम आदरणीय बाबा साहब की जयंती के अवसर पर 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक लगातार कार्यक्रमों का आयोजन शुरू
आज मिशन के 28वें दिन का आगाज
बाबा साहब जयंती महायात्रा #बिंजवाड़ीया28 अप्रैल 2023 #बोधिसत्व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के स्वर्णिम विचारों से वैज्ञानिक सोच पर आधारित आदर्श समाज की स्थापना हेतु परम आदरणीय बाबा साहब की जयंती के अवसर पर 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक लगातार कार्यक्रमों का आयोजन शुरूआज मिशन के 28वें दिन का आगाजइस कार्यक्रम में पधारे समस्त साथियो को, मेहमानों व आयोजनकर्ता कमेटी तथा सभी ग्रामीण जनों को बहुत-बहुत धन्यवाद
बाबा साहब जयंती महायात्रा #बिंजवाड़ीया
28 अप्रैल 2023 #बोधिसत्व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के स्वर्णिम विचारों से वैज्ञानिक सोच पर आधारित आदर्श समाज की स्थापना हेतु परम आदरणीय बाबा साहब की जयंती के अवसर पर 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक लगातार कार्यक्रमों का आयोजन शुरू
आज मिशन के 28वें दिन का आगाज
Tuesday, July 27, 2021
कलाम जी सलाम
अम्बेडकर नवयुवक मण्डल चेराई जोधपुर के तत्वावधान में भारत के पूर्व वैज्ञानिक, पुर्व राष्ट्रपति, मिसाइलमैन, भारत रत्न डा.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम आजाद कि पुण्यतिथि अम्बेडकर पार्क मेघवालों का बास चेराई जोधपुर में मनाई गई। सामाजिक कार्यकर्ता पप्पसा लिलावत चेराई ने बताया कि कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने कलाम साहब कि तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित किए और वक्ताओ ने कलाम साहब के जिवन पर प्रकाश डाला। कलाम साहब ने कहा था कि अगर आप सुर्य कि तरह चमकना है तो आपको सूर्य कि तरह जलना होगा।हमें कभी हार नहीं माननी चाहिए और कभी परेशानियों को हमें खूद को हराने नहीं देना चाहिए। कलाम साहब ने कहा कि इंतजार करने वालों को उतना ही मिलता है जितना कोशिश करने वाले छोङ देते हैं। पुष्पांजलि कार्यक्रम में पुर्व प्रिंसिपल गोरखाराम लिलावत, सामाजिक कार्यकर्ता पप्पसा लिलावत रिखसा लिलावत,भोमसा पंवार,राकेश लिलावत, सुरेश लिलावत, गजेन्द्र दिलावर,श्रवण, एस पी सिंह, सन्नी सोलंकी, दीपाराम लिलावत, अभिजीत लिलावत,जसवंत, खेमाराम, सुभाष,पिन्टु, रोहित,चेतन प्रकाश ईशरवाल , सायर लिलावत, लिलावत,लक्ष्मी लिलावत , कमला लिलावत, मैना ,गुड्डाराम , प्रकाश, उपस्थित थे।
Wednesday, July 21, 2021
*कैंसर पीड़ित श्रवणराम व उनकी पत्नी लगा रही है मदद की गुहार* श्रवणराम पुत्र बालुराम मेघवाल उम्र 45 वर्ष निवासी मोहरा (फलोदी),जो पिछले तीन वर्षों से कैंसर रोग से पीड़ित हैं |दिनोदिन स्वास्थय में गिरावट आ रही है।इनके परिवार में आठ सदस्य है पांच छोटे-छोटे बच्चे ,पत्नी और वृद्ध मां भी काफी वर्षो से मानसिक रोग से ग्रस्त है !पैसो के अभाव में नन्हे नन्हे मुन्ने सहित पूरा परिवार श्रवणराम के इलाज नहीं होने से परेशान है।परिवार में कमाने वाला कोई नहीं है और न जीविका चलाने का कोई साधन रहा।*उपचार कराने में लाखों का कर्जा भी चढ़ गया* इनकी धर्मपत्नी जमना ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से इलाज में जमा पूंजी व गहने भी बेच दिए और रिश्तेदारो से उधारी भी हो गई।अब घर खर्चा चलाना बहुत मुश्किल काम हो गया ।रोजाना पति के स्वास्थ्य की देखभाल करनी पड़ती है।परिवार में कमाने वाला कोई नहीं है।पप्पसा लिलावत चेराई ने बताया कि अब श्रवणराम दर दर भटकने के बाद कैंसर का इलाज करवाने में अक्षम है।इनके परिवार की आर्थिक हालात दयनीय है।इनके पड़ोसी भी ज्यादा सक्षम नहीं है ,जो इनकी आर्थिक मदद कर सके।आप सभी से मानव हित के लिए निवेदन है कि आपकी एक छोटी सी मदद से श्रवणराम का समय पर इलाज हो सके ।*एक परिवार को बचाने में आप भी बन सकते हैं मददगार*जमना का सुहाग बचाने व नन्हे मुन्ने बच्चों के सिर पर पिता का साया रहे ,इसलिए हर व्यक्ति अपने सामर्थ्य अनुसार सहयोग कर सकते हैं।खाता विवरण निम्नानुसार है-जमना w/o श्रवणरामState bank of India mo.9571969458JamanaIFSC CODE:- SBIN0031205A/C :- 37155783127शाखा - फलोदी(जोधपुर)
Monday, June 28, 2021
Wednesday, May 19, 2021
एक कदम मानवता की ओरआज जेठाराम हालु उप सरपंच मथानिया ने अपने 41 वे जन्मोउत्सव के सुअवसर पर अपना जन्मदिन नही मनाकर कोरोना महामारी मे आक्सीजन की कमी को ध्यान मे रखते हुए मथानिया मे लगने वाले आक्सीजन जनरेटर प्लांट के लिये 5100 रुपये जनसेवा के लिए दिये है व इसी के साथ ही जरुरतमंद गरीब परिवारो को खाद्य साम्रगी जैसे आटा दाल चावल शक्कर नमक हल्दी धाणा साबुन बिस्कुट ठोस इत्यादि 41 किट बनाकर मानवता के नाते उनको भेट किये सभी सक्षम बुद्धिजीवी वर्ग से अपेक्षा करता हु कि आप भी अपने जन्मदिन व मैरिज ऐनीवर्सरी पर कोरोना महामारी की विकट घड़ी मे घर पर बैठे अहशाय व निर्धन परिवारो को आर्थिक सहायता प्रदान कर उनकी हर संभव मदद करके उनको संबल प्रदान करे बङी खुशी मिलेगी व आपको उनके दिल से दुआये मिलेगी मानवता ही परमोधर्म उपसरपंच जेठाराम हालु जेठाराम हालु मेघवाल मथानिया
Subscribe to:
Posts (Atom)