Wednesday, May 19, 2021
एक कदम मानवता की ओरआज जेठाराम हालु उप सरपंच मथानिया ने अपने 41 वे जन्मोउत्सव के सुअवसर पर अपना जन्मदिन नही मनाकर कोरोना महामारी मे आक्सीजन की कमी को ध्यान मे रखते हुए मथानिया मे लगने वाले आक्सीजन जनरेटर प्लांट के लिये 5100 रुपये जनसेवा के लिए दिये है व इसी के साथ ही जरुरतमंद गरीब परिवारो को खाद्य साम्रगी जैसे आटा दाल चावल शक्कर नमक हल्दी धाणा साबुन बिस्कुट ठोस इत्यादि 41 किट बनाकर मानवता के नाते उनको भेट किये सभी सक्षम बुद्धिजीवी वर्ग से अपेक्षा करता हु कि आप भी अपने जन्मदिन व मैरिज ऐनीवर्सरी पर कोरोना महामारी की विकट घड़ी मे घर पर बैठे अहशाय व निर्धन परिवारो को आर्थिक सहायता प्रदान कर उनकी हर संभव मदद करके उनको संबल प्रदान करे बङी खुशी मिलेगी व आपको उनके दिल से दुआये मिलेगी मानवता ही परमोधर्म उपसरपंच जेठाराम हालु जेठाराम हालु मेघवाल मथानिया
मथानिया उपसरपंच जेठा राम मेघवाल ने अपना जन्म सादगी पूर्ण मनाया गरीबों में 41किट रासन बांटे
एक कदम
मानवता की ओर
आज जेठाराम हालु उप सरपंच मथानिया ने अपने 41 वे जन्मोउत्सव के सुअवसर पर अपना जन्मदिन नही मनाकर कोरोना महामारी मे आक्सीजन की कमी को ध्यान मे रखते हुए मथानिया मे लगने वाले आक्सीजन जनरेटर प्लांट के लिये 5100 रुपये जनसेवा के लिए दिये है व इसी के साथ ही जरुरतमंद गरीब परिवारो को खाद्य साम्रगी जैसे आटा दाल चावल शक्कर नमक हल्दी धाणा साबुन बिस्कुट ठोस इत्यादि 41 किट बनाकर मानवता के नाते उनको भेट किये
सभी सक्षम बुद्धिजीवी वर्ग से अपेक्षा करता हु कि आप भी अपने जन्मदिन व मैरिज ऐनीवर्सरी पर कोरोना महामारी की विकट घड़ी मे घर पर बैठे अहशाय व निर्धन परिवारो को आर्थिक सहायता प्रदान कर उनकी हर संभव मदद करके उनको संबल प्रदान करे बङी खुशी मिलेगी व आपको उनके दिल से दुआये मिलेगी
मानवता ही परमोधर्म
उपसरपंच
जेठाराम हालु जेठाराम हालु मेघवाल मथानिया
Subscribe to:
Posts (Atom)