Friday, October 9, 2020
बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब जी के 14वें महापरिनिर्वाण दिवस पर आदर सहित पुष्पांजलि व कोटि-कोटि नमन
*प्रेस नोट.*- *मान्यवर कांशी राम जी का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया* *जोधपुर*- *भीम आर्मी भारत एकता मिशन जोधपुर के बैनर तले भीम आर्मी प्रदेश उपाध्यक्ष इदरीश बेलिम, भीम आर्मी जिलाध्यक्ष आनंदपाल चौहान, भीम आर्मी जिला प्रभारी सुनील भाटी सरगरा, भीम आर्मी उपाध्यक्ष प्रेम मेहरा, भीम आर्मी महासचिव सूरज भील आदि के नेतृत्व में आज पाल गांव बाबा रामदेव मंदिर पर मान्यवर साहब काशीराम जी का महापरिनिर्वाण दिवस पुष्पांजलि और श्रद्धांजलि के रूप में मनाया गया बहुजन समाज में जन्मे सभी महापुरुषों पर प्रकाश डाला गया और बाबा साहब और मान्यवर कांशीराम जी के मार्ग पर चलने का आहान भी किया गया और मान्यवर साहब कांशीराम जी के जीवन काल और उनके संघर्ष के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई सभी बहुजन समाज के साथियों ने अपने अपने विचार रखें मंच का संचालन भीम आर्मी जिला प्रभारी सुनील भाटी सरगरा ने किया साथ में शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने और बहुजन समाज को मजबूत और संगठन को मजबूत कर शासक बनने का आह्वान भी किया गया इस दौरान शिक्षक जगदीश बारूपाल, भीम आर्मी पाली जिलाध्यक्ष रमेश बरवड, भेराराम भील, नरपत राम पवार, शंभू लाल रेगर, छात्र नेता- महेंद्र सारण चौधरी पाल, गणपत राम सारण जी पाल, पोलाराम भील, राकेश चौहान, समाजसेवी शंकर लाल चौहान, जगदीश भील, गंगाणी सरपंच बिजाराम भील, पाल वार्ड पंच जितेंद्र चौहान, वार्ड पंच गोविंद चौहान, ग्राम सेवक पाल राजवीर चौधरी, पिंटू चौहान, सुरेश चौहान, सुखदेव चौहान, जगदीश चौहान आदि बहुजन समाज के गणमान्य लोग और भीम आर्मी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे*
Subscribe to:
Posts (Atom)